गैस की कीमत में कमी
देश भर में कमर्शियल यूजर्स को राहत देते हुए तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है। 1 जून 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में ₹24 की कमी कर दी गई है। इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो सिलेंडर की नई कीमत 1,723.50 रुपए हो गई है। यह कदम देश भर में छोटे कारोबारियों और व्यावसायिक उपयोगकर्ताओं के लिए राहत लेकर आया है। बड़े शहरों में कमर्शियल LPG के नए दाम दिल्ली – ₹1,723.50 मुंबई – ₹1,674.50 चेन्नई – ₹1,881 कोलकाता – ₹1,826 एलपीजी की कीमतों में उतार-चढ़ाव एलपीजी की कीमतें वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और अन्य कारकों के आधार पर नियमित रूप से अपडेट की जाती हैं। मई 2025 में दिल्ली में 19 किलो सिलेंडर की कीमत 1,747.5 रुपए थी, जबकि मुंबई में यह 1,699 रुपए, कोलकाता में 1,851.5 रुपए, और चेन्नई में 1,906 रुपए थी।